Motivational Story “Atamvishvas, kese bani ek auto chalane wale ki beti karodpati” Hindi Motivational Story for, Primary Class, Class 10 and Class 12

आत्मविश्वास, कैसे बनी एक ऑटो चलाने वाले की बेटी करोड़पति

Atamvishvas, kese bani ek auto chalane wale ki beti karodpati

सपने देखना बहुत जरुरी है ,जो लोग सपने देखते हैं उन्हीं लोगो को सपने पूरे होते हैं – A. P. J. Abdul Kalam, अमीर बनने के लिए ये जरूरी नहीं कि आप के पास बहुत बड़ी डिग्री हो या आप इंजीनियर या डॉक्टर ही हों। सफलता पाने के लिए केवल दो ही चीज़ की जरुरत होती है और वो है “Talent” और आत्मविश्वास, फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो , चाहे पढाई में या खेल में। अगर आपके अंदर कोई ऐसा टेलेंट है जिसमें आप निपुण हैं तो आपसे आपकी मंजिल ज्यादा दूर नहीं है ।

राँची की रहने वाली दीपिका कुमारी की आज देश विदेशों में अलग ही पहचान है, भारत की मशहूर तीरंदाज दीपिका कुमारी को 31 मई 2015 को तीरंदाजी विश्व कप में कांस्य पदक मिला है, जो अपने आप में विलक्षण उपलब्द्धि है । इससे पहले भी वो कई बार रजत पदक जीत चुकी हैं और वर्ल्ड कप में अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुकी हैं ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.