Hindi Essay on “Ek Train Durghatna”, “एक ट्रैन दुर्घटना ” Hindi Essay for Class 9, Class 10, Class 12 and Graduation Classes Exams.

एक ट्रैन दुर्घटना

Ek Train Durghatna

 

बेंगलुरु से करीब 38 किलोमीटर दूर बेंगलुरू-कोच्चि इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के करीब 9 डिब्बे पटरी से उतर गये। जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वह तमिलनाडु के होसुर में है। इस रेल हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे एक यात्रीने फोन पर बताया कि दुर्घटना सुबह 7.45 बजे हुई। यात्री के अनुसार ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सबसे अधिक क्षति डी-8 को हुई है। मैंने दो पुरुषों और एक महिला का शव देखा। पुलिस और एंबुलेंस एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और राहत कार्य जारी है। मैथ्यू ने बताया, “सबसे अधिक प्रभावित डिब्बे को रेलगाड़ी से अलग किया जा रहा है।” मैथ्यू इस रेलगाड़ी से नियमित यात्रा करते हैं और उनका कहना है कि रेलगाड़ी में ज्यादा यात्री नहीं थे।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निवेदन पर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रेन से लोगों को निकालने का काम जारी है।डिविजनल मैनेजर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि कितने लोगों की मौत हुई है, इस बात की पुष्टि‍ फिलहाल वो नहीं कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.