Pradhan Mantri Yojana “LPG Subsidy Pahal Yojana (DBTL) ”, “एलपीजी सब्सिडी पहल योजना” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

एलपीजी सब्सिडी पहल योजना (DBTL)

LPG Subsidy Pahal Yojana 

एलपीजी गैस के लिए सरकार ने DBLT (Direct Benefit Transfer Scheme)की Pahal स्कीम के तहत सब्सिडी देने का तय किया हैं जिसके लिए बहुत दिनों से कई तरह की कार्यवाही की जा रही हैं जिसके लिए गैस कंपनियों ने उपभोक्ता के हित में प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए कई तरह के फॉर्म उपलब्ध कराये |पहले एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य था पर अब ऐसा नहीं हैं |

एलपीजी को बैंक से जोड़े :

एलपीजी गैस के लिए सब्सिडी उपभोक्ता को बैंक खाते में दी जायेगी |

अगर आधार कार्ड हैं तो आसानी से सब्सिडी प्राप्त करें :

अगर उपभोक्ता का आधार कार्ड बन चूका हैं तो वह आसानी से अपने आधार कार्ड की गैस सब्सिडी बेनिफिट स्कीम के जरिये गैस सब्सिडी को सीधे बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं | पूरी प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें अपने आधार कार्ड को गैस से जोड़े और सब्सिडी का लाभ उठायें |

प्राप्त करे गैस सब्सिडी के लिए यूनिफाइड फॉर्म

यूनिफाइड फॉर्म : उपभोक्ता को गैस सब्सिडी के लिए पांच फॉर्म भरना होता था लेकिन गैस कंपनी ने एक यूनिफाइड फॉर्म उपलब्ध कराया जिसमे तीन केटेगरी को शामिल किया गया |

जिनके पास आधार कार्ड हैं

जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं

जो उपभोक्ता सब्सिडी नहीं चाहते

जाने क्या हैं गैस सब्सिडी की अंतिम तिथी :

गैस सब्सिडी के लिए प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथी 31 मार्च 2015 हैं जिसके बाद पार्किंग पीरियड हैं जिसकी अंतिम तिथी 31 जून 2015 दी गई हैं |

देश में कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने एलपीजी सब्सिडी देने का निर्णय लिया हैं | भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए सरकार के साथ साथ जनता को भी जागरूक होना अनिवार्य हैं इसलिए सभी कार्यवाही उचित समय पर पूरी करें एवम सरकार की मदद करें |

इस योजना का हिस्सा बने और जल्द से जल्द सब्सिडी का लाभ उठाये |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.