Pradhan Mantri Yojana “Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

प्रधानमंत्री जन धन योजना

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को की, जिसके बाद इस योजना पर 28 अगस्त 2014 से काम शुरू किया गया जिसके तहत अब तक लगभग 11 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं |

प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीब जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही हैं जिसमे जिस भी देशवासी का एक भी बैंक अकाउंट नहीं हैं उनसे इस योजना के तहत अकाउंट खोलने की अपील की गई हैं | इसके अलावा अगर कोई भारतीय नागरिक अपने पहले से बने अकाउंट को प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल करना चाहता हैं तो वह ऐसा कर सकता हैं उसे वे सभी सुविधाएँ मिलेगी जो इस योजना के तहत दी जा रही हैं |

क्या हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना ?

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत निम्न सुविधाएँ दी जायेगी जो मूल रूप से गरीबो को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं |

जीवन बिमा सुविधा: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता धारकों को 30000 / रुपये की न्यूनतम राशि का जीवन बिमा दिया जाएगा इसके साथ 1 लाख का एक्सीडेंटल बिमा दिया जायेगा |

लोन सुविधा : गरीबो को आपत्ति के समय पैसे के लिए साहूकार पर निर्भर होना पड़ता हैं जिस कारण साहूकार उनकी बेबसी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहा ब्याज लेते हैं और गरीब उस कर्ज से मुक्त नहीं हो पता | लेकिन प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता धारी छह महीने के अंतराल में 5000/ तक की राशि ऋण के तौर पर सीधे बैंक से ले सकता हैं | जिससे गरीबो में आत्म निर्भरता का भाव जागता हैं |

जीरो बैलेंस सुविधा : अन्य बचत खाते के लिए खाताधारी को कुछ न्यूनतम राशि बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य होता हैं यह राशि खाताधारी की ही होती हैं | पर गरीबो की स्थिती को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाते बिना किसी राशि के खोले जा रहे हैं जिन्हें जीरों बैलेंस सुविधा कहा जाता हैं |

रूपये कार्ड सुविधा : अन्य एटीएम कार्ड के समान ही प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारी को रुपये कार्ड की सुविधा दी जा रही हैं यह रूपए कार्ड अन्य एटीएम की तरह ही काम करता हैं | रुपये कार्ड के जरिये खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से रुपये निकाल सकते हैं | यह कार्ड एक महीने में चार बार उपयोग किया जा सकता हैं इससे अधिक बार उपयोग करने पर कुछ रुपये देना होगा |

मोबाइल सुविधा : अन्य खातो की तरह ही प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते की सभी जानकारी मोबाइल पर मेसेज के जरिये प्राप्त की जा सकती हैं | इसके लिए महंगे एंड्राइड फ़ोन की आवश्यक्ता नहीं हैं यह सुविधा साधारण मोबाइल पर भी उपलब्ध हैं |

न्यनूतम आयु : प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता 10 वर्ष से अधिक आयु का बालक / बालिका द्वारा भी खोला जा सकता हैं जिसकी देख रेख उनके माता पिता कर सकते हैं |

स्माल अकाउंट अथवा छोटा खाता : किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए एक उचित परिचय पत्र अनिवार्य होता हैं लेकिन अगर किसी के पास यह नहीं हैं तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खोल सकता हैं जिसमे कोई भी गजेटेड ऑफिसर द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र बैंक में जमा करवाकर खाता खोला जा सकता हैं जिसे low risk account की गिनती में रखा जाता हैं और इसे स्माल अकाउंट कहा जाता हैं जिसे एक वर्ष की अवधि तक सुचारू रखा जायेगा इस एक वर्ष में खाताधारी को कोई उचित परिचय पत्र बैंक में जमा करना होगा |

खाता टाइप बदलना : अगर किसी का पहले से कोई भी बैंक में खाता हैं तो वह अपने खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ट्रान्सफर करवा सकता हैं जिससे वो प्रधानमंत्री जन धन योजना के सारे लाभ उठा सके |

प्रधानमंत्री जन धन योजना में सभी देशवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हैं | करोड़ो की तादात में अकाउंट खोले जा चुके हैं | अब देखना यह हैं कि यह योजना किस तरह देश के विकास में सहयोगी बनती हैं |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.