Sukanya Samriddhi Yojana, “सुकन्या समृद्धि योजना ” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि खाता योजनाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चलाई हैं |देश में लड़कियों का अनुपात लड़को की अपेक्षा कम हैं जिसके कई कारण हैं जिन में से एक हैं |

बेटियों की पढ़ाई पर किया जाने वाला खर्च:

परिवार की सोच होती हैं बेटी पराई हैं उसको पढ़ाने से कोई लाभ नहीं, साथ ही जब रोटी ही बनाना हैं तो पढ़ाने का क्या लाभ इस तरह की सोच के कारण परिवार बेटियों की शिक्षा पर खर्च नहीं करना चाहते हैं एवं उन्हें बोझ समझ कर उन्हें मृत्यु की शैया देना सही समझते हैं |

बेटी की शादी का खर्च :

देश में बेटी की शादी की चिंता जन्म से ही सताने लगती हैं इसलिए माता पिता को बेटी खटकती हैं |

उपरोक्त दो कारणों को कुछ हद तक कम करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चलाई जा रही हैं जिसके तहत सुकन्या समृद्धि खाता योजना में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई अच्छे बिन्दुओं को जोड़ा गया हैं|

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)एक PPF (Public Provident Fund) की तरह हैं

मुख्य बिंदु

खाताधारक : सुकन्या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर खुलेगा जिसकी देख-रेख माता पिता या अन्य पालक कर सकते हैं

आयु : सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी आवश्यक हैं |

जरुरी कागज : बेटी का जन्म प्रमाण पत्र एवं अभिभावक का परिचय पत्र अथवा एड्रेस प्रूफ अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं |

ग्राहक द्वारा योगदान : सुकन्या समृद्धि खाता योजना में प्रति वर्ष 1000 रूपये से 150000 रूपये डाले जा सकते हैं |

वार्षिक ब्याज : सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर 9.2% दर का चक्रवर्ती ब्याज मिलेगा |

कर /टैक्स : सुकन्या समृद्धि खाता योजना वर्तमान बजट में टैक्स मुक्त कर दी गई हैं |

परिपक्व होने की अवधि : खाता खुलने की तिथी से 21 वर्षों तक

ग्राहक द्वारा निवेश की अवधि : खाता खुलने की तिथी से 14 वर्षों तक

विशेष छुट : खाते के 14 वे वर्ष से 21 वे वर्ष तक ग्राहक को कोई निवेश नहीं करना होगा लेकिन उन्हें ब्याज यथावत प्राप्त होगा |

समय से पहले खाता बंद करना : यह जब ही मुमकिन हैं जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो साथ ही यह राशि उसकी पढ़ाई अथवा शादी में खर्च की जा रही हो | साथ ही जमा की गई राशि का 50 % ही देय होगा |

उत्तराधिकारी : इसमें उत्तराधिकारी का कोई प्रावधान नहीं हैं अगर बेटी की मृत्यु हो जाती हैं तब खाता बंद कर दिया जायेगा और सभी रूपये बेटी के माता पिता या अन्य पालक को लौटा दिए जायेंगे |

Sukanya Samriddhi Yojana बड़े जोरो शोरो से शुरू की गई परन्तु अब तक बैंक का हिस्सा नहीं बनी हैं अभी यह योजना पोस्ट ऑफिस में ही शुरू की गई हैं | लेकिन अनुमान हैं जल्द ही Sukanya Samriddhi Yojana बैंक का हिस्सा बनेंगी जिनमे वे सभी बैंक आ सकती हैं जो PPF अकाउंट की सुविधा देती हैं |

सुकन्या सुमृद्धि योजना के लाभ

सरकार के द्वारा दी गयी योजनाओ के मुक़ाबले सबसे ज्यादा इन्टरेस्ट इस योजना मे मिलता है : सुकन्या सुमृद्धि योजना मे इंटरेस्ट रेट 1 है जो अन्य सभी योजनाओ के मुक़ाबले सबसे ज्यादा है । यह इन्टरेस्ट रेट current financial year 2014-2015 के लिए है। तथा हर साल यह इन्टरेस्ट रेट सरकार के द्वारा घोषित किया जाएगा ।

TAX saving : लोगो को इस योजना के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार ने इस सुकन्या सुमृद्धि योजना मे विशेष छूट दी है। जिसके फलस्वरूप लोग आकर्षित होते है तथा इस योजना मे इन्वेस्ट करते है ।

Lock in period : इस सुकन्या सुमृद्धि योजना मे पॉलिसी के पूरा होने का टाइम जब यह अकाउंट खोला गया है उससे 21 साल तक है या लड़की की शादी होने तक है । इसमे सबसे अच्छी बात यह है की इसमे पैसे लड़की की उम्र 18 साल के पूरा होने के बाद ही मिलते है । इससे पहले व्यक्ति अगर चाहे तो लड़की की उच्च शिक्षा के लिए पैसा निकाल सकता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य : जैसा की पहले भी बताया जा चुका है कि इस सुकन्या सुमृद्धि योजना से पैसा सिर्फ लड़की की शिक्षा और शादी के लिए निकाला जा सकता है मतलब लड़की के भविष्य के लिए सेविंग पहले से ही शुरू कर दी जाती है और यह राशि केवल लड़की के लिए ही यूस की जा सकती है ।

मेच्युरिटि की राशि डाइरैक्ट लड़की को दी जाती है: इस सुकन्या सुमृद्धि योजना के पूरा हो जाने पर जो मेच्युरीटी की राशि होती है वह डाइरैक्ट अकाउंट होल्डर (लड़की) के अकाउंट मे दी जाती है। जिससे लड़की फाइनेंसियल स्वतंत्र होती है जोह की आज नही है ।

मेच्युरिटि के बाद भी इन्टरेस्ट दिया जाता है : अन्य किसी योजना से परे सुकन्या सुमृद्धि योजना मे मेच्युरिटि के बाद भी अकाउंट होल्डर को इंटरेस्ट मिलता है । अगर अकाउंट को मेच्युरिटि के बाद बंद नही किया गया है तो अकाउंट होल्डर को इन्टरेस्ट दिया जाता है ।

सुकन्या समृद्दि योजना मे आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किए जा सकते है : पिछले कुछ अनुभव को देखते हुये सरकार ने सुकन्या सुमृद्धि योजना मे कुछ परिवर्तन किए है जो इस प्रकार है ।

अकाउंट को 1000 की राशि से स्टार्ट करने के बाद व्यक्ति जितना चाहे 100 के गुणक मे पैसा जमा करा सकता है । तथा साल मे 1000 के गुणक के रूप मे कुछ राशि अकाउंट को मेनेज करने के लिए ली जाती है ।

10 साल की उम्र पूरा करने के बाद लड़की खुद अकाउंट मेनेज कर सकती है।

अगर व्यक्ति अकाउंट को मेनेज करने मे सक्षम नही है तो अकाउंट बंद किया जा सकता है ।

व्यक्ति अकाउंट को भारत मे जहा चाहे वहा transfer कर सकता है ।

 

सुकन्या स्मृद्धि योजना के नुकसान :

इंटरेस्ट रेट फिक्स नही है : जैसा की इस फ़ाइनेंष्यल साल मे इन्टरेस्ट रेट 9.1% है जो की अन्य योजनाओ की तुलना मे बहुत अच्छा है परंतु यह हर साल के लिए फिक्स नही है । यह इंटरेस्ट रेट मार्केट की कंडिशन के हिसाब से परिवर्तित होगा। RBI के पास इंटरेस्ट रेट चेंज करने का अधिकार है ।

Premature withdrawal संभव नही : इस सुकन्या सुमृद्धि योजना मे withdrawal का समय 21 साल या शादी का समय है इससे पहले व्यक्ति चाहे तो पैसा नही निकाल सकता । परंतु लाइफ मे कई एसे मौके आते है जब पैसो की अचानक जरूरत पड़ सकती है तो एसे अभिवावक इस योजना का फायदा नही उठा सकते ।

Very long locking period : यह स्कीम withdrawal की टर्म मे परिवर्तित नही होती । आपको इसमे 14 साल तक ऐसा भरना होता है तथा यह 21 साल मे mature होता है । यह समय बहुत ही लंबा है ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.