Rashtriya Vayoshri Yojana “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” How to apply, introduction of Yojana and benefits complete guide in Hindi

राष्ट्रीय वयोश्री योजना

Rashtriya Vayoshri Yojana

राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Rashtriya Vayoshri Yojana) गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 2017 में शुरू की जाने वाली एक नई योजना है | इस नई योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को अपने जीवन को आसान बनाने के लिए मुफ्त में जीवन सहयोगी उपकरणों (living assistive devices) की पेशकश करेगी |

25 जनवरी 2017 को आंध्र प्रदेश में आयोजित एक शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री (Union Social Justice and Empowerment Minister) थवार चंद गहलोत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Broadcasting Minister) एम वेंकैया नायडू द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारंभ किया जायेगा | यह योजना 477 करोड़ रुपये की लागत से कार्यान्वित की जाएगी | इस योजना के तहत, केंद्र सरकार free assistive devices जैसे hearing aids, wheelchairs और अन्य कई तरह के उपकरण प्रदान करेगी |

राष्ट्रीय वयोश्री योजना का उद्देश्य :-

राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Rashtriya Vayoshri Yojana) का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के वृद्ध लोगों को सक्रिय जीवन प्रदान करना और वृद्ध-अनुकूल समाज (aged-friendly society) बनाना है | इस योजना का उद्देश्य लोगों को जीवन सहायता उपकरण प्रदान करना है ताकि वे वृद्धावस्था विकलांग के बावजूद भी सामान्य स्थिति बनाए रख सकें |

वृद्धावस्था विकलांग जैसे कम दिखाई देना, कम सुनाई देना, दांतों की झरना और locomotor विकलांगता को राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Rashtriya Vayoshri Yojana) के माध्यम से संबोधित किया जाएगा |

केंद्र सरकार प्रत्येक शिविर में कम से कम 2000 लाभार्थियों को मुफ्त सहायक उपकरण वितरित करने का लक्ष्य बना रही है | उपकरणों के वितरण के लिए, सरकार पूरे वर्ष में प्रत्येक राज्य के दो जिलों में शिविरों का आयोजन करेगी | केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान करने के लिए कहा है | पहले 2 कैंपों का आयोजन आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के जिलों में किया जाएगा |

नेल्लोर, आंध्र प्रदेश – 25 मार्च 2017

उज्जैन, मध्यप्रदेश – 26 मार्च 2017

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.