Hindi Short Story, Moral Story “ Dharti fat rahi he”, ” धरती फट रही है” Hindi Motivational Story for Primary Class, Class 9, Class 10 and Class 12

धरती फट रही है

 Dharti fat rahi he

 

 बहुत समय पहले की बात है किसी जंगल में एक गधा बरगद के पेड़ के नीचे लेटकर आराम कर रहा था। लेटे-लेटे उसके मन में बुरे खयाल आने लगे, उसने सोचा कि यदि धरती फट गई तो मेरा क्या होगा?

अभी उसने ऐसा सोचा ही था कि उसे एक जोर के धमाके की आवाज आई। वह भयभीत हो उठा और चीखने लगा- भागो-भागो धरती फट रही है, अपनी जान बचाओ… और ऐसा कहते हुए वह पागलों की तरह एक दिशा में भागने लगा।

 उसे इस कदर भागता देखते हुए एक अन्य गधे ने उससे पूछा कि अरे क्या हुआ भाई, तुम इस तरह बदहवास भागे क्यों जा रहे हो?

अरे तुम भी भागो… अपनी जान बचाओ, धरती फट रही है…, ऐसा चीखते हुए वह भागता रहा।

 यह सुनकर दूसरा गधा भी डर गया और उसके साथ भागने लगा। अब तो वह दोनों एकसाथ चिल्ला रहे थे- भागो-भागो धरती फट रही है… भागो-भागो…।

देखते-देखते सैकड़ों गधे इस बात को दोहराते हुए उसी दिशा में भागने लगे।

 गधों को इस तरह भागता देख अन्य जानवर भी डर गए। धरती फटने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलने लगी और जल्द ही सबको पता चल गया कि धरती फट रही है। चारों तरफ जानवरों की चीख-पुकार मच गई। सांप, बिच्छू, सियार, लोमड़, हाथी, घोड़े… सभी उस झुंड में शामिल हो भागने लगे।

 जंगल में फैले इस हो-हल्ले को सुन अपनी गुफा में विश्राम कर रहा जंगल का राजा शेर बाहर निकला। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि सारे जानवर एक ही दिशा में भागे जा रहे हैं। वह उछलकर सबके सामने आया और गूंजती हुई दहाड़ के साथ बोला कि ये क्या पागलपन है? कहां भागे जा रहे हो तुम सब?

महाराज, धरती फट रही है, आप भी अपनी जान बचाइए।

 झुंड में आगे खड़ा बंदर बोला।

 किसने कहा यह सब? शेर ने प्रश्न किया।

 सब एक-दूसरे का मुंह देखने लगे, फिर बंदर बोला कि मुझे तो ये बात चीते ने बताई थी। चीते ने कहा कि मैंने तो यह पक्षियों से सुना था और ऐसा करते-करते पता चला कि यह बात सबसे पहले गधे ने बताई थी।

 गधे को महाराज के सामने बुलाया गया। तुम्हें कैसे पता चला कि धरती फट रही है? शेर ने गुस्से से पूछा।

…मैंने अपने कानों से धरती के फटने की आवाज सुनी महाराज, गधे ने डरते हुए उत्तर दिया।

 ठीक है चलो, मुझे उस जगह ले चलो और दिखाओ कि धरती फट रही है, ऐसा कहते हुए शेर गधे को उस तरफ ढकेलता हुआ ले जाने लगा। बाकी जानवर भी उनके पीछे हो लिए और डर-डरकर उस ओर बढ़ने लगे।

 बरगद के पास पहुंचकर गधा बोला कि हुजूर, मैं यहीं सो रहा था कि तभी जोर से धरती फटने की आवाज आई, मैंने खुद उड़ती हुई धूल देखी और भागने लगा।

 शेर ने आस-पास जाकर देखा और सारा मामला समझ गया। उसने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह गधा महामूर्ख है। दरअसल, पास ही नारियल का एक ऊंचा पेड़ है और तेज हवा चलने से उस पर लगा एक बड़ा-सा नारियल नीचे पत्थर पर गिर पड़ा। पत्थर सरकने से आस-पास धूल उड़ने लगी और ये गधा न जाने कैसे इसे धरती फटने की बात समझ बैठा।

 शेर ने बोलना जारी रखा कि भाइयों, यह तो गधा है, पर क्या आपके पास भी अपना दिमाग नहीं है। जाइए, अपने घर जाइए और आइंदा से किसी अफवाह पर यकीन करने से पहले दस बार सोचिएगा।

 सीख- किसी की भी बात पर यकीन करने से पहले अपना दिमाग का उपयोग जरूर करना चाहिए और यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी अफवास पर भरोसा करने से पहले उस मामले की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए।  

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.