Motivational Story “Dene ka anand pane ke anand se bada hota hai” Hindi Motivational Story for, Primary Class, Class 10 and Class 12

देने का आनंद पाने के आनंद से बड़ा होता है

Dene ka anand pane ke anand se bada hota hai

भ्रमण एवं भाषणों से थके हुए स्वामी विवेकानंद अपने निवास स्थान पर लौटे। उन दिनों वे अमेरिका में एक महिला के यहां ठहरे हुए थे। वे अपने हाथों से भोजन बनाते थे। एक दिन वे भोजन की तैयारी कर रहे थे कि कुछ बच्चे पास आकर खड़े हो गए।

उनके पास सामान्यतया बच्चों का आना-जाना लगा ही रहता था। बच्चे भूखे थे। स्वामीजी ने अपनी सारी रोटियां एक-एक कर बच्चों में बांट दी। महिला वहीं बैठी सब देख रही थी। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ। आखिर उससे रहा नहीं गया और उसने स्वामीजी से पूछ ही लिया- ‘आपने सारी रोटियां उन बच्चों को दे डाली, अब आप क्या खाएंगे?’

स्वामीजी के अधरों पर मुस्कान दौड़ गई। उन्होंने प्रसन्न होकर कहा- ‘मां, रोटी तो पेट की ज्वाला शांत करने वाली वस्तु है। इस पेट में न सही, उस पेट में ही सही।’ देने का आनंद पाने के आनंद से बड़ा होता है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.