Hindi Poem of Ashok Anjum “  Aansu”,”आँसू” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

आँसू

 Aansu

 

पीड़ा का अनुवाद हैं आँसू

एक मौन संवाद हैं आँसू

दर्द, दर्द बस दर्द ही नहीं

कभी-कभी आह्लाद हैं आँसू

जबसे प्रेम धरा पर आया

तब से ही आबाद हैं आँसू

अब तक दिल में है हलचल-सी

मुझको उनके याद हैं आँसू

कभी परिंदे कटे-परों के

और कभी सैयाद हैं आँसू

इनकी भाषा पढ़ना ‘अंजुम’

मुफ़लिस की फ़रियाद हैं आँसू

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.