Hindi Poem of Hullad Muradabadi “Muskurane ke liye , “मुस्कुराने के लिए” Complete Poem for Class 10 and Class 12

मुस्कुराने के लिए – हुल्लड़ मुरादाबादी

Muskurane ke liye – Hullad Muradabadi

 

मसखरा मशहूर है, आँसू बहानेके लिए
बाँटता है वो हँसी, सारे ज़माने के लिए

घाव सबको मत दिखाओ, लोग छिड़केंगे नमक
आएगा कोई नहीं मरहम लगाने के लिए

देखकर तेरी तरक्की, ख़ुश नहीं होगा कोई
लोग मौक़ा ढूँढते हैं, काट खाने के लिए

फलसफ़ा कोई नहीं है, और न मकसद कोई
लोग कुछ आते जहाँ में, हिनहिनाने के लिए

मिल रहा था भीख में, सिक्का मुझे सम्मान का
मैं नहीं तैयार झुककर उठाने के लिए

ज़िंदगी में ग़म बहुत हैं, हर कदम पर हादसे रोज
कुछ समय तो निकालो, मुस्कुराने के लिए

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.