Hindi Poem of Maithili Sharan Gupt “Mujhe Phool Mat Maro”, “मुझे फूल मत मारो  ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

मुझे फूल मत मारो 

Mujhe Phool Mat Maro

मुझे फूल मत मारो,
मैं अबला बाला वियोगिनी, कुछ तो दया विचारो।
होकर मधु के मीत मदन, पटु, तुम कटु गरल न गारो,
मुझे विकलता, तुम्हें विफलता, ठहरो, श्रम परिहारो।
नहीं भोगनी यह मैं कोई, जो तुम जाल पसारो,
बल हो तो सिन्दूर-बिन्दु यह–यह हरनेत्र निहारो!
रूप-दर्प कंदर्प, तुम्हें तो मेरे पति पर वारो,
लो, यह मेरी चरण-धूलि उस रति के सिर पर धारो!

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.