Hindi Poem of Makhan Lal Chaturvedi “Tumhara Chitra, “तुम्हारा चित्र” Complete Poem for Class 10 and Class 12

तुम्हारा चित्र -माखन लाल चतुर्वेदी

Tumhara Chitra – Makhan Lal Chaturvedi

 

मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया
कुछ नीले कुछ श्वेत गगन पर
हरे-हरे घन श्यामल वन पर
द्रुत असीम उद्दण्ड पवन पर
चुम्बन आज पवित्र बन गया,
मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया।

तुम आए, बोले, तुम खेले
दिवस-रात्रि बांहों पर झेले
साँसों में तूफ़ान सकेले
जो ऊगा वह मित्र बन गया,
मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया।

ये टिमटिम-पंथी ये तारे
पहरन मोती जड़े तुम्हारे
विस्तृत! तुम जीते हम हारे!
चाँद साथ सौमित्र बन गया।
मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.