Hindi Poem of Atal Bihari Vajpayee “Mein Na Chup Hu Na Gata hu , “मैं न चुप हूँ न गाता हूँ ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

मैं न चुप हूँ न गाता हूँ -अटल बिहारी वाजपेयी

Mein Na Chup Hu Na Gata hu – Atal Bihari Vajpayee

न मैं चुप हूँ न गाता हूँ

सवेरा है मगर पूरब दिशा में
घिर रहे बादल
रूई से धुंधलके में
मील के पत्थर पड़े घायल
ठिठके पाँव
ओझल गाँव
जड़ता है न गतिमयता

स्वयं को दूसरों की दृष्टि से
मैं देख पाता हूं
न मैं चुप हूँ न गाता हूँ

समय की सदर साँसों ने
चिनारों को झुलस डाला,
मगर हिमपात को देती
चुनौती एक दुर्ममाला,

बिखरे नीड़,
विहँसे चीड़,
आँसू हैं न मुस्कानें,
हिमानी झील के तट पर
अकेला गुनगुनाता हूँ।
न मैं चुप हूँ न गाता हूँ

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.