Hindi Poem of Ibne Insha “Aur to koi bas na chalega”,”और तो कोई बस न चलेगा” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

और तो कोई बस न चलेगा

 Aur to koi bas na chalega

और तो कोई बस न चलेगा हिज्र के दर्द के मारों का.

सुबह का होना दूभर कर दें. रस्ता रोक सितारों का|

झूठे सिक्कों में भी उठा देते हैं अक्सर सच्चा माल,

शक्लें देख के सौदा करना काम है इन बंजारों का|

अपनी ज़ुबाँ से कुछ न कहेंगे चुप ही रहेंगे आशिक़ लोग,

तुम से तो इतना हो सकता है, पूछो हाल बेचारों का|

एक ज़रा सी बात थी जिस का चर्चा पहुँचा गली गली,

हम गुमनामों ने फिर भी एहसान न माना यारों का|

दर्द का कहना चीख़ उट्ठो दिल का तक़ाज़ा वज़’अ निभाओ,

सब कुछ सहना चुप-चुप रहना काम है इज़्ज़तदारों का|

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.