Hindi Poem of Makhan Lal Chaturvedi “Samay ke samarth ashav , “समय के समर्थ अश्व ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

समय के समर्थ अश्व -माखन लाल चतुर्वेदी

Samay ke samarth ashav – Makhan Lal Chaturvedi

 

समय के समर्थ अश्व मान लो
आज बन्धु! चार पाँव ही चलो।
छोड़ दो पहाड़ियाँ, उजाड़ियाँ
तुम उठो कि गाँव-गाँव ही चलो।।

रूप फूल का कि रंग पत्र का
बढ़ चले कि धूप-छाँव ही चलो।।
समय के समर्थ उश्व मान लो
आज बन्धु! चार पाँव ही चलो।।

वह खगोल के निराश स्वप्न-सा
तीर आज आर-पार हो गया
आँधियों भरे अ-नाथ बोल तो
आज प्यार! क्यों उदार हो गया?

इस मनुष्य का ज़रा मज़ा चखो
किन्तु यार एक दाँव ही चलो।।
समय के समर्थ अश्व मान लो
आज बन्धु ! चार पाँव ही चलो।।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.