Hindi Poem of Alhad Bikaneri “Man mast hua , “मन मस्त हुआ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

मन मस्त हुआ – अल्हड़ बीकानेरी

Man mast hua – Alhad Bikaneri

 

आदि से अनूप हूँ मैं, तेरा ही स्वरूप हूँ मैं
मेरी भी कथाएँ हैं अनन्त मेरे राम जी
लागी वो लगन तुझसे कि मन मस्त हुआ
दृग में समा गया दिगन्त मेरे राम जी
सपनों में आ के कल बोले मेरी बुढ़िया से
बाल-ब्रह्मचारी हनुमन्त मेरे राम जी
लेता है धरा पे अवतार जाके सदियों में
‘अल्हड़’ सरीखा कोई सन्त मेरे राम जी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.