Hindi Poem of Ashok Chakradhar “Sikke ki Aukat , “सिक्के की औक़ात” Complete Poem for Class 10 and Class 12

सिक्के की औक़ात – अशोक चक्रधर

Sikke ki Aukat -Ashok Chakradhar

 

एक बार
बरखुरदार!
एक रुपए के सिक्के,
और पाँच पैसे के सिक्के में,
लड़ाई हो गई,
पर्स के अंदर
हाथापाई हो गई।
जब पाँच का सिक्का
दनदना गया
तो रुपया झनझना गया
पिद्दी न पिद्दी की दुम
अपने आपको
क्या समझते हो तुम!
मुझसे लड़ते हो,
औक़ात देखी है
जो अकड़ते हो!

इतना कहकर मार दिया धक्का,
सुबकते हुए बोला
पाँच का सिक्का-
हमें छोटा समझकर
दबाते हैं,
कुछ भी कह लें
दान-पुन्न के काम तो
हम ही आते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.