Hindi Poem of Rakesh Khandelwal “Geet to mere adhar par , “गीत तो मेरे अधर पर ” Complete Poem for Class 10 and Class 12

गीत तो मेरे अधर पर – राकेश खंडेलवाल

Geet to mere adhar par – Rakesh Khandelwal

 

गीत तो मेरे अधर पर रोज ही मचले सुनयने
पर तुम्हारे स्पर्श के बिन रह गये हैं सब अधूरे

मन अजन्ता सा रंगा है चाँदनी के रंग लेकर
फूल के सपने बुने हैं प्रीत की रसगन्ध लेकर
दीप की पावन शिखा से बाँध कर संबंध डोरी
आस्थाओं के सघन वटवॄक्ष से कोंपल बटोरी

पर प्रतीक्षित मंत्र के उच्चार का होकर तुम्हारे
मैं धुंआ बन अगरबत्ती का कहो कब तक बहूँ रे

संदली हर कामना के ताजमहली बिम्ब में खो
रूप की भागीरथी में डूबकर फिर गंधमय हो
सिलसिले कचनार के कुछ,जोड़ कर फिर गुलमोहर से
वादियों में साँझ के भरता रहा हूँ रंग दुपहर से

सरगमी सारंगियों का साथ लेकिन मिल न पाया
जल रहे एकाकियत को ओढ़ कर अब तानपूरे

वॄन्द कानन में खनकती पायलों के सुर सजीले
हाथ में उगते हुए बूटे हिना के कुछ रंगीले
स्वप्न की कजरी नयन को भेजती रह रह निमंत्रभ
और पग को चूमने होता अलक्तक का समर्पण

भोर की उगती हुई पहली किरण, संबल बना कर
धूप को आगोश में ले, स्वर्णमय होते कंगूरे

शब्द की नित पालकी उतरी सितारों की गली में
हो अलंकॄत गंध के टाँके लगाती हर कली में
और पाकर अंजनी के पुत्र से कुछ प्रेरणायें
झूलती अमराई में आकर हिंडोले नित हवायें

दॄष्टि-चुम्बन की प्रतीक्षा में,पलक को राह कर कर
छंद का हर शिल्प कहता आ मुझे तू आज छूरे

अर्चना के दीप की मधुरिम शिखा में जगमगाकर
आरती की घंटियों के साथ सुर अपना मिलाकर
नित नयी उपमाओं की पुष्पांजलि भरता रहा हूँ
कल्पनारत हो निरंतर साधना करता रहा हूँ

रागिनी का हाथ थामे भाव भटका भोर से निशि
प्रश्न लेकिन प्रश्न करता है बता है कौन तू रे

चाँदनी के हाथ में है झील का दर्पण अचंभित
रात की कोमल कली भी रह गई है अर्ध- विकसित
याद के पाटल फिसलती, आँख की शबनम निशाभर
भोर से खामोशियाँ बैठी रही है द्वार आकर

एक छलना के थिरकते मोहजालों में उलझकर
स्वर तकार्जा कर रहा है तुम कहो मैं क्या कहूँ रे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.