Hindi Poem of Shlabh Shri Ram Singh “ Raat tham-tham ke dhal rahi hogi“ , “रात थम-थम के ढल रही होगी” Complete Poem for Class 9, Class 10 and Class 12

रात थम-थम के ढल रही होगी

 Raat tham-tham ke dhal rahi hogi

रात थम-थम के ढल रही होगी

याद पहलू बदल रही होगी

ना-उम्मीदी सम्हल रही होगी

आग पानी पे चल रही होगी

सब्र का उसके इम्तहाँ होगा

सिर्फ़ तस्वीर जल रही होगी

दिल के दहलीज़ पे जो ठहरी है

शाम टाले न टल रही होगी

ऐ शलभ! एक बा-वकार वफ़ा

ग़म से ख़ुशियाँ बदल रही होगी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.